Bollywood News


सलमान खान से अजय देवगन तक, बॉलीवुड सितारों ने फादर्स डे के मौके पर साझा की तस्वीरें

सलमान खान से अजय देवगन तक, बॉलीवुड सितारों ने फादर्स डे के मौके पर साझा की तस्वीरें
इस बार 21 जून को दुनियाभर में योग डे के साथ ही 'फादर्स डे' भी मनाया जा रहा है। दुनिया में सबसे पहले 'फादर्स डे' 19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मनाया गया था । इसके बाद 1966 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया। तब से जून के तीसरे रविवार को दुनियाभर में 'फादर्स डे' मनाया जाता है। 'फादर्स डे' के मौके पर बॉलीवुड सलेब्रिटीज़ ने भी पापा को खास अंदाज में याद किया और सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं।

सलमान खान ने पिता सलीम खान को फादर्स की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने पिता सलीम खान की पुरानी तस्वीरों का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि - पिता खुश तो बच्चे खुश। उनका ये वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखिये वीडियो -



अभिनेता अजय देवगन ने भी पिता की याद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, अजय कैप्शन में लिखते हैं कि 'जिन लोगों से हम प्यार करते हैं, वे दूर नहीं जाते हैं, वे हमारे साथ हर रोज चलते हैं। अनदेखा, अनसुना लेकिन हमेशा पास, और हमेशा प्यार "। देखिये पोस्ट -



अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पिता की पुरानी तस्वीर शेयर की है, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- हम दोनों को अपने पिता से मिला है। उन्होंने पिता की गाते हुए तस्वीर शेयर की है। देखिये प्रियंका की पोस्ट-



शहीद कपूर ने भी अपने पिता को विश किया और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - ''अब जब कि मैं एक पिता हूँ, मुझे पता है पिताजी। हरचीज के लिए आपका धन्यवाद। बच्चे कभी भी अपने माता-पिता को धन्यवाद नहीं बोल सकते''। देखिये पोस्ट -



रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पापा को फादर्स डे विश किया है , उन्होंने ऋषि और नीतू की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा। मैं आपको बहुत याद करती हूं और बहुत प्यार करती हूँ "। देखिये तस्वीर -

View this post on Instagram

Happy Father's Day papa ! I miss you love you always ! ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on



इन सभी के अलावा सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, करिश्मा कपूर, मौनी रॉय, किआरा आडवाणी, एकता कपूर, अदनान सामी, हिमेश रेशमिया, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, करण सिंह ग्रोवर, विराट कोहली, सुष्मिता सेन, मीका सिंह, गुरु रंधावा, फरहान अख्तर, आयशा टाकिया, नेहा धूपिया, दिशा पाटनी जैसे कई सेलेब्स ने अपने पिता को 'फादर्स डे' पर विश किया और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की।

End of content

No more pages to load