आयुष शर्मा ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''280 शब्द किसी भी इंसान को अच्छा बताने के के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था ... खुदा हाफिज''। देखिये पोस्ट -
आयुष शर्मा के अलावा सलमान खान की फिल्म 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जहीर इकबाल ने भी अपना ट्विटर छोड़ दिया है। उन्होंने भी अपने आखिरी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि 'अलविदा ट्वीटर'। देखिये पोस्ट -
वहीं साकिब सलीम ने ट्विटर के नाम एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने का एक बड़ा मंच था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए'।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी , सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही थी , ऐक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा था कि वह अपनी मानसिक स्थिति को बचाए रखने के लिए ऐसा कदम उठा रही हैं।