Bollywood News


जर्सी के बाद अब इस तमिल फिल्म के रीमेक में दिखेंगे शाहिद ?

जर्सी के बाद अब इस तमिल फिल्म के रीमेक में दिखेंगे शाहिद ?
साउथ की फिल्मों के रीमेक में काम करना एक समय पे सलमान खान के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ था और अब इतने साल के बाद शाहिद कपूर भी उसी राह पर चलते हुए नज़र आ रहे हैं | उनकी आखिरी फिल्म कबीर सिंह भी 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और अब वे एक और तेलुगु हिट जर्सी के रीमेक में दिखेंगे|

शाहिद के फैन्स अभी इसी बात का जश्न मना रहे हैं की इसी बीच उनके लिए एक और खुशखबरी आ रही है | हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहिद कपूर को सुरिया स्टारर सुधा कोंगरा की आगामी एक्शन फिल्म 'सूराराई पोटरु' के हिंदी रीमेक का ऑफर दिया गया है और शाहिद भी इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं | अब ऐसे में अगर शाहिद इस फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो गौतम टिन्नौरी की 'जर्सी' के बाद ये उनकी अगली फिल्म हो सकती है |

बता दें की कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पहले शाहिद कपूर जर्सी के लिए शूट कर रहे थे| अब धीरे - धीरे फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है ऐसे में जर्सी भी अगले कुछ दिनों में पटरी पर आ सकती है | इस फिल्म के निर्माता हैं अल्लू अरविन्द, अमन गिल और दिल राजू और इसमें में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और बोमन इरानी भी नज़र आएँगे | जर्सी की रिलीज़ डेट फिलहाल टो 28 अगस्त है मगर शूटिंग अटकने के कारण ये आगे बढ़ सकती है |

End of content

No more pages to load