Bollywood News


चीन के डॉग मीट फेस्ट‍िवल से खफा कार्तिक आर्यन बोले, ये हर साल दिल तोड़ते हैं!

चीन के डॉग मीट फेस्ट‍िवल से खफा कार्तिक आर्यन बोले, ये हर साल दिल तोड़ते हैं!
डॉग मीट फेस्ट‍िवल युलिन का आयोजन हर साल चीन में किया जाता है , इसकी शुरुआत सबसे पहले 2009 में हुई थी, यह फेस्ट‍िवल पूरे 10 दिनों तक लगातार चलता है। हर साल सोशल मीडिया पर दूसरे देशों द्वारा इस फेस्ट‍िवल का विरोध किया जाता है। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी चीन के इस डॉग मीट फेस्ट‍िवल का विरोध करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।



पूरी दुनिया में एनिमल लवर्स इस फेस्टिवल का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने दो पेट डॉग के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि , ''हर साल दिल तोड़ते हैं ये युलिन फेस्टिवल वाले #StopYulin #YulinKMKB ''। कार्तिक आर्यन द्वारा कि गई इस की इस पोस्ट को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। देखिये पोस्ट -







कार्तिक आर्यन को आखरी बार सिल्वर स्क्रीन पर इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ' लव आज कल 2020 ' में देखा गया था , इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया था । आने वाले फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो , कार्तिक फिल्म ' भूल भुलैया 2 ', और फिल्म ' दोस्ताना 2 ' में अपने फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देंगें। कार्तिक के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load