Bollywood News


'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल पर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात!

'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल पर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात!
साल 2001 में रिलीज़ हुई आर माधवन की फिल्म रहना है तेरे दिल में सुपरहिट रही थी| फिल्म में माधवन और दिया मिर्ज़ा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और साथ ही सैफ अली खान को भी अपने किरदार के लिए खूब तारीफ मिली थी| इस फिल्म को आज बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है और पिछले कुछ दिनों से ऐसी ख़बरें सुनने में आ रही हैं जिससे माधवन के फैन्स काफी उत्सुक हो उठे हैं |

जी हना, दरअसल बात ये है की बीते कुछ दिनों से रहना है तेरे दिल में का सीक्वल बनने की ख़बरें सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही हैं और ऐसे में माधवन के चाहनेवालों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता पैदा हो गयी है | यह खबर जब खुद माद्ग्वन तक पहुंची टो उन्होंने ट्वीट करके कहा की वो उम्मीद करते हैं की ये अफवाहें सच साबित हों और सीक्वल की स्क्रिप्ट उनकी और दिया की उम्र के हिसाब से हो वरना अब उनके लिए माधव शास्त्री बनना हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर होगा| देखिये ट्वीट -



बता दें की गौतम मेनन के निर्देशन में बनी रहना है तेरे दिल में एक रोमांटिक - ड्रामा फिल्म थी जिसमे आर माधवन के साथ दिया मिर्ज़ा मुख्य भूमिका में दिखी थी और साथ ही सैफ अली खान भी एक अहम् किरदार में नज़र आये थे| फिल्म के निर्माता थे वाशु भगनानी और ६ करोड़ के बजट पर इसने बॉक्स ऑफिस पर १० करोड़ की कमाई की थी |

End of content

No more pages to load