Bollywood News


ब्रीद सीजन 2 का रोमांचक टीज़र जारी, दिखी अभिषेक बच्चन - नित्या मेनन की झलक

ब्रीद सीजन 2 का रोमांचक टीज़र जारी, दिखी अभिषेक बच्चन - नित्या मेनन की झलक
2018 में रिलीज़ हुई आर माधवन स्टारर अमेज़न प्राइम की थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीद' दर्शकों और क्रिटिक दोनों को ही काफी पसंद आई थी और इसे मिली कामयाबी को देखते हुए निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का ऐलान किया था| ब्रीद दासों 2 में हमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखेंगे जिसे लेकर उनके फैन्स काफी उत्सुक हैं|

कुछ दिन पहले इस वेब सीरीज से अभिषेक का फिर्स्य लुक सामने आया था और अब इसका टीज़र भी जारी कर दिया गया है जो की काफी दिलचस्प है| अभिषेक ने ब्रीद का फर्स्ट लुक टीज़र इन्स्टाग्राम पर साझा किया जिसमे अभिषेक और नित्या मेनन पति - पत्नी के रोप्प में नज़र आ रहे हैं जिनकी बेटी सिया लापता हो जाती है और हस्ते खेलते परिवार की खुशियाँ उजड़ जाती हैं| देखिये टीज़र -



ब्रीद: इनटू डी शैडोज में अभिषेक हमें एक ऐसे पिता के किरदार में दिखेंगे जो की अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है | इस वेब सीरीज का सीजन 2 हमें 10 जुलाई से अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगा|

End of content

No more pages to load