Bollywood News


सुशांत की 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़!

सुशांत की 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़!
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पे आत्महत्या कर ली जिसे उनका परिवार, दोस्त और चाहनेवाले बेहद दुखी हैं| सुशांत के फैन्स अब उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं की आखिर फिल्म कब रिलीज़ होगी और कब सुशांत को एक आखिरी बार फिर से फ़िल्मी स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा और आखिरकार अब इसका भी पता चल गया है |

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा हाल ही में दिल बेचारा का नया पोस्टर साझा किया गया जिसमे सुशांत सिंह राजपूत और उनकी को-स्टार संजना संघी एक साथ नज़र आ रहे हैं| पोस्टर बेहद खूबसूरत है और सुशांत के फैन्स के लिए ये फिल्म भी उतनी ही खूबसूरत होगी जो की २४ जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी| देखिये -



दिल बेचारा की रिलीज़ डेट सामने आने से हर कोई काफी खुश है और सुशांत की इस आखिरीर फिल्म को देखने के लिए बेताब भी| सुशांत को पोस्टर में देख के कई सितारे भावुक भी हो उठे और फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नज़र आये जिनमें भूमि पेड्नेकर, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव समेत और भी नाम शामिल हैं -

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on



View this post on Instagram

💜

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on



View this post on Instagram

❤️

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on



मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी दिल बेचारा हॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'द फाल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है| फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही सैफ अली खान, मिलिंद गुणाजी और जावेद जाफरी भी नज़र आएँगे| इसके निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन और बिना सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूज़र्स को देखने 24 जुलाई को मिलेगी|

End of content

No more pages to load