Bollywood News


ज़ी5 की डार्क थ्रिलर फिल्म ‘अनलॉक ' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाई खलबली!

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हीना खान कुछ दिनों पहले रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' में दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी चुकी हैं । जल्द ही वो ZEE5 की डार्क थ्रिलर फिल्म 'अनलॉक' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कुशाल टंडन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था , उसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई थी। हाल ही में zee5 ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसको हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखकर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए और वह फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

ZEE5 पर प्रसारित होने वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'अनलॉक' में हिना और कुशाल मुख्य किरदारों में नजर आए हैं। हिना द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए ट्रेलर में पूरी कहानी एक ऐसी एप के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो आपकी हर ख्वाहिश पूरी कर सकती है मगर उसके लिए आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ते हैं जो आप सपने में भी नहीं सोच सकते | फिल्म की कहानी आपको टेक्नोलॉजी, सस्पेंस और मर्डर से भरपूर थ्रिलर का आनंद देने वाली है । देखिये ट्रेलर -



हिना खान और कुशाल टंडन स्टारर फिल्म 'अनलॉक' को देबात्मा मंडल ने डायरेक्ट किया है और विंड हार्स फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 27 जून 2020 को ज़ी5 पर रिलीज की जाएगी, इसके ट्रेलर को देखकर फैंस का रोमांच काफी बढ़ गया है और वह फिल्म के रिलीज होने का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load