बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के अनुसार महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। आज तक के एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने बताया कि सड़क 2 को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा, इससे पहले यह फिल्म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ जाने के कारण, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का निर्णय लिया गया है जिसे सुनकर फैंस उत्साहित नजर आ रहें हैं।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश ने कहा है कि - "भारत में कोरोना केस घटने की बजाय बढ़ते चले जा रहे हैं, ऐसी हालत में सिनेमाघरों को कैसे खोला जाएगा ? इस लिए लोगों को सेहत को ध्यान में रख कर फिल्म 'सड़क 2' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा।" उनके इस फैंसले से फैंस काफी खुश नजर आ रहें हैं और उनके इस निर्णय की तारीफ भी कर रहें हैं।
महेश भट्ट निर्मित फिल्म 'सड़क 2, 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आई थी। अगर संजय दत्त की बात करें तो , आने वाले समय में वह करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म 'शमशेरा' और प्रशांत नील निर्देशित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं। संजय के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं।
'सड़क 2' भी ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले 'दूसरा रास्ता नहीं'
Monday, June 29, 2020 15:21 IST


