Bollywood News

पंजाबी गायक अमृत मान की मां का निधन, भावुक होकर शेयर किया ये संदेश!

पंजाबी गायक अमृत मान की मां का निधन, भावुक होकर शेयर किया ये संदेश!
पंजाबी सिंगर और लेखक अमृत मान की मां का सोमवार दोपहर को निधन हो गया। अमृत मान ने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ तस्वीर शेयर करके ये बात फैन्स से साझा की। अमृत मान बठिंडा शहर के गोनीयाना गांव के रहने वाले हैं। इस दुःख की घटी में पूरी पॉलीवुड इंडस्ट्री उनके साथ आकर खड़ी हो गई है।

अमृत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''चंगा मां, ऐहनां ही सफर सी अपना कठेयां दा। हर जन्म च तेरा ई पुत्त बन के आवां ऐहे अरदास करदां। किन्ने ही सपने सी जो अज्ज तेरे नाल ही चले गए। तेरे पुत्त नू लोड सी तेरी। जल्दी फेर मिलांगे। मेरी प्यारी मां, तेरा पुत्त हुण ओह नहीं रैहणा''। देखिये पोस्ट -



पॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ ने भी अमृत मान की माँ को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश शेयर किये हैं, देखिये कुछ पोस्ट -









अमृत मान का हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के साथ 'बंबीहा बोले' गीत आया था, जिसको लोगों का खूब प्यार मिला है। उन्होंने 2015 में एक गायक के रूप में अपने सफर की शुरुआत की थी। आने वाले समय में वह गिप्पी ग्रेवाल की आगामी म्यूज़िक एल्बम में नजर आने वाले हैं जिसको कुछ दिनों में रिलीज किया जाएगा।

End of content

No more pages to load