Bollywood News


ब्रीद: इनटू द शैडोज़ ट्रेलर: ज़बरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से भरी रोमांचक कहानी

लॉकडाउन के कारण डिजिटल कंटेंट की डिमांड और यूजरबेस दोनों ही तेज़ी से बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए कई बॉलीवुड सितारे भी अब डिजिटल का रुख करने लगे हैं| इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम है अभिषेक बच्चन का जो की जल्द ही अमेज़न प्राइम की आगामी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज़ से डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने के लिया तैयार हैं| कुछ दिन पहले ही इस सीरीज से अभिषेक का फर्स्ट लुक सामने आया था और अब इसका सीरीज का ट्रेलर भी जारी हो गया है जो की ज़बरदस्त है |

ब्रीद कहानी है एक अविनाश (अभिषेक बच्चन) और उसकी पत्नी (नित्या मेनन) की जिनकी बेटी सिया किडनैप हो जाती है| सिया को ढूँढने और इस दंपत्ति को इन्साफ दिलाने के लिए तत्पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत (अमित साध) केस की कमान संभालता है मगर उसे उसकी इन्वेस्टीगेशन के दौरान कई पेचीदा अड़चनों का सामना करना पड़ता है और धीरे - धीरे जिसे उसकी ये तलाश ख़त्म होने की और बढती है किडनैपर की अजीबो-गरीब डिमांड मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बना देती हैं| देखिये ट्रेलर -



मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित और अबुनदांतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित वेब सीरीज ब्रीद की कहानी भवानी अइयार, विक्रम तुली, अरशद सय्यद और मयंक शर्मा ने लिखी है | सीरीज़ में अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और अमित साध मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और 12 एपिसोड की ये सीरीज़ हमें 10 जुलाई से अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load