सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को हम सब को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए और दुखी दिल से ही सही सुशांत के चाहनेवाले उनकी आखिरी बार उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं| कुछ दिन पहले ही ये ऐलान हुआ था की फिल्म जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी जिससे फैन्स काफी खुश हैं और अब ख़ुशी का एक और कारण आ गया है वो है फिल्म का ट्रेलर जो की थोड़ी देर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है |
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे| ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फौल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है जो कहानी है 'मैनी' (सुशांत सिंह राजपूत) और 'किज़ी' (संजना सांघी) की जिन्हें कैंसर है| जहाँ कीज़ि अकेली रहने वाली अंतर्मुखी स्वभाव की लड़की है वहीँ मैनी खुश मिज़ाज और बहुमुखी है| दोनों को किस्मत मिलाती है और एक साथ ये निकलते हैं प्यार के खुशनुमा सफ़र पर जो आपको ज़रूर इमोशनल करेगा| देखिये ट्रेलर -
दिल बेचारा का निर्देशन किया है मुकेश छाबड़ा ने और फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत व संजना सांघी के साथ - साथ सैफ अली खान, मिलिंद गुणाजी, और जावेद जाफरी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये हमें 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन और बिना सब्सक्रिप्शन वालों दोनों को ही देखने को मिलेगी |
दिल बेचारा ट्रेलर: दो बेचारे दिलों की दिल छू लेने वाली खूबसूरत कहानी!
Monday, July 06, 2020 17:52 IST


