Bollywood News


'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने मारी दहाड़, पहले ही दिन बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने मारी दहाड़, पहले ही दिन बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को कल यानी 6 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह ट्रेलर 19 घंटे में 5.1 मिलियन लाइक्स पार कर के यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा लिखे किया गया ट्रेलर बन गया है| अभिनेता के फैंस इसको देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर की उत्सुकता का लोगों में इस बात से ही पता लगाया जा सकता है कि इसको रिलीज होने से पहले ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। अब इसके रिलीज़ होने के बाद लोगों की प्यार भरी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है तथा वह सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। देखिये ट्रेलर -



हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने केंद्र सरकार के सामने मांग रखी थी कि उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाए परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ जाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। बता दें की मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी दिल बेचारा में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी साथ ही सैफ अली खान, स्वस्तिका मुख़र्जी, मिलिंद गुणाजी और जावेद जाफरी भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी!

End of content

No more pages to load