Bollywood News


रश्म‍ि देसाई के साथ शार्ट फिल्म 'तमस' में नजर आएंगे आधव‍िक महाजन, शेयर किया पोस्टर!

आधव‍िक महाजन, टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई के साथ बहुत जल्द एक शॉर्ट फिल्म में लोगों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'तमस' है, इसका निर्देशन आधव‍िक ने ही किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर भी लोगों के साथ साझा किया है, इसकी शूटिंग लॉकडाउन के दौरान पूरी की गई है , फिल्म में दोनों मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

आधव‍िक और रश्म‍ि ने लॉकडाउन में अपने घर पर ही इसकी शूटिंग पूरी की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, '' अंत में इंतजार ❤️ खत्म हो गया है। पेश है मेरे पहले बेबी का मोशन पोस्टर, "तमस "। इस मुश्किल समय के दौरान हमने अलगाव, अकेलापन और यहां तक कि हताशा का सामना किया है। लेकिन जीवन हमेशा एक रास्ता ढूंढता है। जब आप कम से कम उनसे उम्मीद करते हैं तो रिश्ते सबसे अच्छे स्थानों में विकसित हो सकते हैं। यह एक ऐसे रिश्ते की कहानी है जो दिल से दिल के लिए बनाया गया है। कृपया आप सभी अपना प्यार दें''। यह फिल्म 7 जुलाई 2020 को 'हमारा मूवी' पर शाम 5 बजे रिलीज कि जाएगी। देखिये पोस्टर -

View this post on Instagram

Finally the wait is over ❤️. Presenting Motion Poster of my 1st Baby, "TAMAS" . During these testing times we have faced isolation, loneliness & even desperation. But life always finds a way. Relationships can develop in the unlikeliest of places and when you least expect them. This is a story of one such relationship made all by heart for the heart. Please give your Love guys 🤗❤️🙏. . Releasing 5pm, 7-7-2020 on @humaramovie . @imrashamidesai @nehaadhvikmahajan @harshdeepkaurmusic @surajthappar @ridtiwari @vaishnavimacdonald_official @thisis_adil @geetgemini @paddy_sound @a_void_sky @roopkamalsingh . . . #tamas #shortfilm #rashamidesai #adhvikmahajan #humaramovie #blessed #gratitude

A post shared by Adhvik Mahajan (@adhvik_official) on



इस फिल्म में एक लव स्टोरी है जिसमें ऋषि (आधव‍िक महाजन )और कईना (रश्मि देसाई ) की प्यार भरी कहानी को फिल्माया गया है कि कैसे दोनों मुश्किल राहों से गुजरते हैं। इसमें रश्मि का अलग ही अंदाज़ लोगों को देखने को मिलेगा।

End of content

No more pages to load