Bollywood News


बिपाशा बसु ने फिल्म 'कॉरपोरेट' के 14 साल पूरे होने पर ऐसे मनाया जश्न

बिपाशा बसु ने फिल्म 'कॉरपोरेट' के 14 साल पूरे होने पर ऐसे मनाया जश्न
बिपाशा बसु इस समय पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं और पिछले कई सालों से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दे रही हैं। लेकिन फिर भी, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अपनी हॉट तस्वीरों के साथ लोगों का खूब ध्यान आकर्षित करती नजर आती हैं । हाल ही में मधुर भंडारकर निर्देशित उनकी सफल फिल्म 'कॉर्पोरेट' को 14 साल पूरे हो गए हैं, इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा की है और लोगों का आभार प्रकट किया है।

बिपाशा बसु ने अपनी फिल्म 'कॉरपोरेट' की कुछ तस्वीरीं को लोगों के साथ साझा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "मेरी फिल्म 'कॉरपोरेट' के लिए मुझे अभी भी जो प्यार और सराहना मिल रही है, वह विनम्र है। मेरे निर्देशक @ मधुर भंडारकर और सराहना के लिए पूरे कलाकारों और चालक दल के लिए धन्यवाद। लर्निंग एक्सपीरियंस # 14yearsofcorporate `। देखिये पोस्ट -



'कॉर्पोरेट' (2006) फिल्म मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित की गई थी, जिसमें बिपाशा बसु के साथ के के मेनन, पायल रोहतगी, मिनिषा लांबा और राज बब्बर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और लोगों ने बिपाशा के अभिनय की खूब सराहना भी की थी। वह आखरी बार बड़े पर्दे पर भूषण पटेल निर्देशित हॉरर फिल्म 'अलोन' (2015) में नजर आई थी।

End of content

No more pages to load