Bollywood News


आयशा श्रॉफ ने शेयर की बेटे टाइगर श्रॉफ के संघर्ष भरे दिनों की तस्वीर

आयशा श्रॉफ ने शेयर की बेटे टाइगर श्रॉफ के संघर्ष भरे दिनों की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नजर आती हैं, वह आए दिन अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म के सेट पर सोते हुए की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है। टाइगर के फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके कठोर परिश्रम की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

आयशा श्रॉफ ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''कड़ी मेहनत की गहरी नींद इसलिए आप पर गर्व है मेरे बेटे''। उनकी इस पोस्ट पर अभिनेता के फैंस अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए कमेंट बॉक्स में उनके काम करने के तरिके की सराहना कर रहे हैं। देखिये तस्वीर -



टाइगर श्रॉफ आखरी बार बड़े पर्दे पर श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे के साथ अहमद खान निर्देशित फिल्म 'बाग़ी 3' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स पर हिट साबित हो रही थी परन्तु कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से इसके प्रदर्शन को बीच में रोकना पड़ा था। । आने वाले समय में वह , अहमद खान द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'हीरोपंती 2' में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते दिखाई देंगें , उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार बेताबी के साथ कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load