बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा कि , ''आप जानते हैं कि मेरे पिता ने मुझे सिनेमा के छात्र के रूप में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक सिखाया है? इससे पहले कि मैं फिल्म स्कूल जाता, उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि मुझे अपने आप को साबित करना होगा क्योंकि बॉलीवुड जगत में शायद ही कभी तुम सम्मानित हो पाओ। यहां पर अपनी जगह खुद ही बनानी होती है। बाबिल ने अंत में कहा कि मेरे पिता जी बॉलीवुड के सिक्स पैक ऐब्स वालों से हार कर चले गए ''। देखिये पोस्ट -
अगर इरफ़ान खान की बात करें तो वह आखरी बार बड़े पर्दे पर होमी अदजानिया निर्देशित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना कपूर और राधिका मदन के साथ लोगों को एंटरटेन करते नजर आए थे, फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। 2017 में रिलीज हुई साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म ' हिंदी मीडियम ' के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, 29 अप्रैल 2020 उनका एक गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था।