तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'यारा' आपका खूब मनोरंजन करने वाली है । हाल ही में ZEE5 ने विशेष रूप से अपने सोशल मीडिया पर टीज़र जारी किया है, जिसमें दर्शकों को चार अपराधी दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। इसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है।
सस्पेंस और रोमांचकारी यह टीज़र आपको भरपूर एंटरटेन करने वाला है। इसमें चार दोस्त बच्चपन से ही चोरी करना शुर कर देते हैं और बड़े होकर कुख्यात अपराधी बन जाते हैं लेकिन उनकी दोस्ती अंत तक बनी रहती है और उनकी कई परीक्षाएं लेती है। विद्युत और श्रुति के प्यार ने इस टीजर में जबरदस्त रोमांस का तड़का लगाया है। ZEE5 प्रदर्शित इस फिल्म को फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। देखिये टीजर -
तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'यारा' में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतरी, श्रुति हासन, संजय मिश्रा जैसे कलाकार अपने किरदारों से लोगों को एंटरटेन करते नजर आएगें। इसका निर्माण कार्य अज़ूरे एंटरटेनमेंट और सुनील खेतरपाल ने संभाला है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म 'यारा 'टीज़र रिलीज: चार दोस्तों के बीच जीवन भर का रोमांच
Thursday, July 09, 2020 17:42 IST


