सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है और यह अंतिम गाना है जिसे सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया था।
'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उर्फ़ मैनी स्टेज पर कॉलेज फेस्ट मेंडांस करते दिखाई दे रहे हैं और वह डांस करते करते ऑडियंस में से कीज़ी उर्फ़ संजना सांघी का हाथ पकड़ कर उनके साथ डांस करने का पहला ही मौका चुरा लेते हैं| गाने की विडियो काफी क्यूट है और इसे देखकर सुशांत के फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। देखिये वीडियो -
'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक को कंपोज़ किया और गाया है इ आर रहमान ने, लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और कोरियोग्राफ फराह खान द्वारा किया गया है। हाल ही में मुकेश छाबरा निर्देश फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले थे और वह दुनिया का सबसे ज्यादा लाइक्स प्राप्त करने वाला ट्रेलर बना था। ये फिल्म हमें 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी|
'दिल बेचारा' टाइटल ट्रैक में दिखी सुशांत और संजना की क्यूट केमिस्ट्री!
Friday, July 10, 2020 13:03 IST



