पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण देश के सभी सिनेमाघर बंद पड़े हैं जिसके कारण कई फिल्मों रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं| कई फिल्म निर्माता इस कारण अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ कर रहे हैं मगर ऐसा बड़े बजट की फिल्मों के लिए संभव नहीं है और इसीलिए कई बड़ी फ़िल्में सिनेमा घरों के खुलने का इंतज़ार कर रही हैं|
इनमे सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड कॉप', रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' जैसी बड़े बजट की फ़िल्में शुमार हैं| कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी की रोहित शेट्टी अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को इस दिवाली पर रिलीज़ कर सकते हैं जिसके बाद ये अफवाहें सुनने को मिलने लगी थी की सलमान खान भी अपनी फिल्म राधे के लिए दिवाली की ही रिलीज़ डेट चाहते हैं और दोनों फिल्मों का दिवाली पर क्लैश संभव है| लेकिन अब ऐसा कुछ होता नहीं दिखाई दे रहा|
दरअसल सिनेमाघर खुलने के बाद भी दर्शक कितनी तादाद में फिल्म देखने जाएँगे इस बात पर अब तक संशय बना हुआ है और ऐसे में अगर कोई क्लैश होता है तो दोनों ही फिल्मों को बड़ा नुक्सान संभव है इसीलिए सलमान ने क्लैश टालने का फैसला किया है | बता दें की जहाँ अक्षय रोहित शेट्टी की कुमार और कैटरिना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है वहीँ प्रभु देवा की सलमान और दिशा पाटनी स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की 80% शूटिंग पूरी हुई है|
नहीं होगी सलमान और अक्षय की टक्कर, सामने आई ये बात!
Friday, July 10, 2020 17:47 IST



