Bollywood News


सारा अली खान के ड्राईवर को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने कहा 'मेरे भी टेस्ट हुआ'

सारा अली खान के ड्राईवर को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने कहा 'मेरे भी टेस्ट हुआ'
बॉलीवुड के कई मशहूर नाम जैसे बच्चन परिवार और अनुपन खेर के परिवार के बाद अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान के घर की चौखट तक कोरोना दस्तक दे चूका है| अभिनेत्री का ड्राईवर कोविड पॉज़िटिव पाया गया है| इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये की है|

वह लिखतीं हैं "मैं आप लोगों को बताना चाहती हूँ के हमारा ड्राईवर कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है| इस ख़राब के मिलते ही बीएमसी को सूचित किया गया है और ड्राईवर को क्वारेंटीन सेंटर भेजा जा चूका है| मेरे परिवार और बाकि स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और हम ज़रूरी एहतियात बरतेंगे| बीएमसी के द्वारा दी गई जानकारियों और मदद के लिए मैं समस्त परिवार के तरफ से शुक्रगुज़ार हूँ|" देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on



बता दें की पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई स्टार्स और उनके करीबियों के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर आई है जिनमे बच्चन परिवार, अनुपम खेर के परिवार के 4 सदस्य, महान अदाकारा रेखा जी के ड्राईवर का नाम भी शामिल है| पर फैन्स सोशल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज को हिम्मत देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load