आज सुशांत को हमें छोड़कर गए एक महिना बीत चुका है और हम आज भी इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं| बीते दिनों स्वर्गीय एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ अहम् फैसले लिए गए| पिछले हफ्ते सुशांत के होमटाउन पुरनिया के एक चौंक का नाम बदल कर "सुशांत सिंह राजपूत चौंक" कर दिया गया है| और दूसरी तरफ सुशांत के एक फैन ने एक तारा जिसका एस्ट्रोनॉमिकल पोसिशन RA 22.121 है, उसका नाम "सुशांत सिंह राजपूत" से रजिस्टर कर दिया है|
हाल ही में सुशांत के एक फॅमिली फ्रेंड निलोत्पाल म्रीनल ने आदित्य ठाकरे और बीएमसी कमिश्नर इक्बाल सिंह चहल से मुंबई में सुशांत की याद को बरक़रार रखने के लिए, पटना जैसे ही किसी सड़क को सुशांत का नाम देने की दरख्वास्त की है|
म्रीनल एक "नन्ही गूँज विकास फाउंडेशन" नामक एनजीओ चलाते हैं| लोकमत मराठी अखबार के मुताबिक, म्रीनल ने बताया की ये उन्की इक्छा है कि मुंबई सुशांत की यादों को हमेशा ज़िन्दा रखे| आगे वे कहते हैं "मैंने सलाह दी है कि अगर रोड न हो सके और कोई चौंक ये कोई गार्डन को ही सुशांत का नाम देना सही रहेगा, लेकिन कोरोनाकाल के चलते मुन्सिपल अथोरिटीज़ अभी बिज़ी चल रहीं हैं पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में जल्द हि फैसला लेंगे"|
Tuesday, July 14, 2020 17:23 IST