Bollywood News


दिल बेचारा का गाना 'तारे गिन' आज होगा रिलीज़, देखिये टीज़र!

सुशांत के जाने के बाद से ही उनके फैन्स की तादात में करीबन 2 मिलियन की बढ़ोतरी हुई| हर कोई सुशांत को एक आखरी बार बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब है, इसी बीच मुकेश छाबड़ा जो सुशांत के एक अच्छे दोस्त होने के साथ उनकी आखरी फिल्म "दिल बेचारा" के डायरेक्टर भी हैं, लगातार स्वर्गीय एक्टर से रिलेटेड पोस्ट्स डाल कर उनके फैन्स को उन्की आखरी मूवी के अपडेट्स भी देते हैं|

आज "दिल बेचारा" मूवी का एक और गाना "तारे गिन" रिलीज़ होने वाला है| इस पर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाये गए एक विडिओ को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "तारे गिन गाना आ रहा है कल| हाँ ऐसे ही खेलते खेलते मस्ती में हो गया, देख लो प्यार का गाना है प्यार से बनाया है बस प्यार ही देना दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं"| देखिय पोस्ट -



मुकेश के इस पोस्ट के बाद से हि सुशांत के फैन्स में इस गाने के को जल्द से जल्द देखने की उत्सुकता बढ़ गई है| "तारे गिन" गाने को मोहित चौहान और श्रेया घोशाल ने आवाज़ दी है और ए आर रहमान जी ने डायरेक्ट किया है|

End of content

No more pages to load