सुशांत को गए हुआ एक महिना, 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर हुए इमोश्नल कही ये बात!

Wednesday, July 15, 2020 15:17 IST
By Santa Banta News Network
सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को 14 जुलाई के दिन पूरा एक महीना बीत गया। जहां कुछ फैंस को आज भी ये सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा, वहीं उनके करीबी उनसे रिलेटेड इमोश्नल पोस्ट्स शेयर कर अपना मन हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक मुकेश छाबड़ा भी हैं जो सुशांत के अच्छे दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म "दिल बेचारा" के डायरेक्टर भी हैं। मुकेश ने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद कर एक बेहद इमोश्नल पोस्ट शेयर की है।

दरअसल मुकेश छाबड़ा ने स्वर्गीय एक्टर की आखरी मूवी दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान कई यादगार पल बिताए और उन पलों को समेट कर रखने के लिए कई तस्वीरें भी ली थीं। कल जब सुशांत को गए एक महीना पूरा हुआ तब मुकेश ने सुशांत के साथ मस्ती भरे पलों की कुछ तसवीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा "एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आयेगा तेरा"। देखिये पोस्ट -



सुशांत के जाने के बाद मुकेश हर कुछ दिनों में सुशांत के लिए पोस्ट करते रहते हैं, मानो जैसे वो सुशांत को अपनी पोस्ट्स के ज़रिए ज़िंदा रखना चाहते हों। हाल ही में 9 जुलाई को भी मुकेश ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, "9 जुलाई को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग शुरू हुई थीं। सब बदल गया।"|

मुकेश छाबड़ा के ऐसे पोस्ट्स को उनके व सुशांत के फैन्स खूब प्यार दिखाते हैं और साथ ही छाबडा को हिम्मत से काम लेने की सलाह देते हुए उनकी पहली फिल्म दिल बेचारा के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है|
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025