Bollywood News


सुशांत को गए हुआ एक महिना, 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर हुए इमोश्नल कही ये बात!

सुशांत को गए हुआ एक महिना, 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर हुए इमोश्नल कही ये बात!
सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को 14 जुलाई के दिन पूरा एक महीना बीत गया। जहां कुछ फैंस को आज भी ये सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा, वहीं उनके करीबी उनसे रिलेटेड इमोश्नल पोस्ट्स शेयर कर अपना मन हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक मुकेश छाबड़ा भी हैं जो सुशांत के अच्छे दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म "दिल बेचारा" के डायरेक्टर भी हैं। मुकेश ने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद कर एक बेहद इमोश्नल पोस्ट शेयर की है।

दरअसल मुकेश छाबड़ा ने स्वर्गीय एक्टर की आखरी मूवी दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान कई यादगार पल बिताए और उन पलों को समेट कर रखने के लिए कई तस्वीरें भी ली थीं। कल जब सुशांत को गए एक महीना पूरा हुआ तब मुकेश ने सुशांत के साथ मस्ती भरे पलों की कुछ तसवीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा "एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आयेगा तेरा"। देखिये पोस्ट -



सुशांत के जाने के बाद मुकेश हर कुछ दिनों में सुशांत के लिए पोस्ट करते रहते हैं, मानो जैसे वो सुशांत को अपनी पोस्ट्स के ज़रिए ज़िंदा रखना चाहते हों। हाल ही में 9 जुलाई को भी मुकेश ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, "9 जुलाई को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग शुरू हुई थीं। सब बदल गया।"|

मुकेश छाबड़ा के ऐसे पोस्ट्स को उनके व सुशांत के फैन्स खूब प्यार दिखाते हैं और साथ ही छाबडा को हिम्मत से काम लेने की सलाह देते हुए उनकी पहली फिल्म दिल बेचारा के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

End of content

No more pages to load