Bollywood News


नेटफ्लिक्स का बड़ा धमाका, किया इतनी फ़िल्में रिलीज़ करने का ऐलान!

नेटफ्लिक्स का बड़ा धमाका, किया इतनी फ़िल्में रिलीज़ करने का ऐलान!
हॉटस्टार और एमेजॉन प्राइम के फिल्मों की रिलीज घोषणा के बाद अब नेटफ्लिक्स भी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बहुत जल्द रिलीज करने जा रहा है| यही वजह है कि पिछले काफी घंटों से #ComeOnNetflix सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस हैशटैग के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने वीडियो अपलोड कर लोगों की जिज्ञासा फिल्मों के प्रति और ज्यादा बढ़ा रहे हैं |

जुलाई से लेकर दिसंबर तक बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती हैं| हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली सभी 17 फिल्मों के कुछ सीन भी साझा किये है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किये जा रहा है| सोशल मीडिया पर तो बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों को लेकर काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं | नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ की जाने वाली इन फिल्मों और वेब सीरीज में हमें अनुराग बासु की 'लूडो', अतुल सभरवाल की 'क्लास ऑफ़ 83', संजय दत्त की 'तोरबाज़', और ईशान खट्टर व् तब्बू स्टारर 'अ सूटेबल बॉय' समेत और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं| देखिये नेटफ्लिक्स और सेलेब्रिटीज़ द्वारा साझा किये गए कुछ पोस्ट -

View this post on Instagram

Are you excited or ARE YOU EXCITED?!

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on











कुछ दिनों पहले डिज्नी हॉटस्टार ने अपने प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की सात बड़ी फिल्में रिलीज करने की घोषणा की थी| इनमें विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज', कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस', अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', संजय दत्त और आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अभिषेक बच्चन की 'दि बिग बुल' और सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म दिल बेचारा शामिल है| इनमें से कुछ फिल्मों की रिलीज डेट भी आ चुकी हैं| फैन्स अब नेटफ्लिक्स पर होने वाले बड़े धमाके का इंतज़ार कर रहे हैं, जब वह अपने चहेते स्टार्स की फिल्मों को घर बैठे देख सकेगें|

End of content

No more pages to load