'कलंक' और 'मलंग' जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपनी एक्टिंग से फिर एक बार दीवाना बनाने वाले कलाकार कुनाल केमु जल्द ही हमें अब हंसाने आने वाले हैं उनकी आगामी फिल्म लूटकेस में| राजेश कृष्णन की ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म जल्द ही हमें डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है और कल इसका पोस्टर जारी करने के बाद आज निर्माताओं ने ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है |
लूटकेस कहानी है एक लोअर मिडिल क्लास व्यक्ति नंदन कुमार (कुनाल केमू) की जो अपनी पत्नी लता (रसिका दुग्गल) और बच्चे के साथ रहता है और किसी तरह गुज़र बसर करता है| गरीबी की मार झेल रहे नंदन की ज़िन्दगी एक दिन तब बदल जाती है जब उसे पैसों से भरा हुआ एक बैग मिलता है | मगर नंदन इस बात से अनजान है की इस पैसों से भरे बैग के पीछे कई खतरनाक लोग पड़े हैं और जल्द ही उसकी ज़िन्दगी प्लाट के रह जाती है| देखिये ट्रेलर -
राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म लूटकेस में हमें कुनाल खेमू और रसिका दुग्गल के साथ विजय राज़, गजराज राव, रणवीर शोरे और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में दिखेंगे| फिल्म के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये 31 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी|
मज़ेदार कॉमेडी और मनोरंजन से भरा लूटकेस का ट्रेलर हुआ जारी!
Thursday, July 16, 2020 17:44 IST


