Bollywood News


'रात अकेली है' ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन-राधिका दिखे दमदार फॉर्म में!

'रात अकेली है' ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन-राधिका दिखे दमदार फॉर्म में!
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को सेक्रेड गेम्स के बाद दर्शकों का खूब प्यार मिला, दोनों ही कलाकार अपने एक्टिंग को लेकर फैन्स मे चर्चित रहते हैं| अब उनके फैन्स को एक बार फिर आनंद आने वाला है क्योंकि इस जोड़ी एक नई फिल्म "रात अकेली है" 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ हो चूका है|

ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जिसमे नवाज़ुद्दीन एक इमानदार पुलिस अफसर के चरित्र में दिख रहे है जिसे एक मर्डर केस को सुलझाना पड़ता है| नवाज़ुद्दीन का किरदार जितना इस केस को सुलझाने की कोशिश करता हैं, केस उतना ही उलझता जाता है जो एक शानदार थ्रिलर की झलक दिखाता है| डालिए ट्रेलर पर एक नज़र -



रात अकेली है के निर्देशक हनी त्रेहन हैं और फिल्म में नवाज़ुद्दीन और राधिका के साथ आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैय्यबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशु धूलिया नज़र आएंगे| ये फिल्म हमें 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load