रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची में पहली विद्या बालन स्टारर, 'शकुंतला देवी' है जिसको अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जाएगा, दूसरी है ZEE5 पर आने वाली विद्युत् जामवाल की 'यारा', तीसरी है कुणाल केमू की कॉमेडी फ़िल्म 'लुटकेस' जो डिज़नी + हॉटस्टार पर उसी दिन रिलीज हो रही है और आखरी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे अभिनीत 'रात एकेली है' जिसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।
अमेज़ॅन प्राइम ने फिल्म 'शकुंतला देवी' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह फ़िल्म एक जीवनी पर प्रदर्शित है, जो अनु मेनन द्वारा निर्देशित है और 'ह्यूमन कंप्यूटर' कही जाने वाली भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन के साथ जिस्सु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध ने भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं।
ZEE5 प्रदर्शित फिल्म 'यारा' एक हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित है। फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी के उतर-चढ़ावों के बारे में है, इसमें विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बसुमतरी जैसे कलाकार लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं।
डिज़नी + हॉटस्टार की, 'लुटकेस' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है| इसका निर्माण कार्य रॉब स्टूडियोज़ द्वारा सम्भाला गया है, इसमें कुणाल खेमू और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं, इनके अलावा विजय राज, रणवीर शोर्यंद और गजराज राव ने भी अहम भूमिका निभाई है।
नेटफ्लिक्स की फिल्म, 'रात अकेली है' एक अपराध-थ्रिलर फिल्म है जो पुलिस अधिकारी जटिल यादव (नवाजुद्दीन) के बारे में बताती है जो एक स्थानीय राजनीतिज्ञ की हत्या की जांच करने के लिए आया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
सभी चार फिल्में अलग-अलग शैलियों की हैं, परन्तु दर्शक इन फिल्मों का मजा लेने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म टकराव देखने में काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इतनी बड़ी फिल्मों का आपस में क्लैश वाकई में देखने लायक होने वाला है|