सिल्वर स्क्रीन के बाद अब OTT पर होगा इन बड़ी फिल्मों का क्लैश!

Saturday, July 18, 2020 13:15 IST
By Santa Banta News Network
अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, बॉलीवुड एक बार फिर संघर्ष का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है। इस साल 31 जुलाई को चार बड़ी फिल्में हैं रिलीज होने के लिए तैयार हैं| इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नही है और वह आने वाली फिल्मों को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं|

रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची में पहली विद्या बालन स्टारर, 'शकुंतला देवी' है जिसको अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जाएगा, दूसरी है ZEE5 पर आने वाली विद्युत् जामवाल की 'यारा', तीसरी है कुणाल केमू की कॉमेडी फ़िल्म 'लुटकेस' जो डिज़नी + हॉटस्टार पर उसी दिन रिलीज हो रही है और आखरी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे अभिनीत 'रात एकेली है' जिसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

अमेज़ॅन प्राइम ने फिल्म 'शकुंतला देवी' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह फ़िल्म एक जीवनी पर प्रदर्शित है, जो अनु मेनन द्वारा निर्देशित है और 'ह्यूमन कंप्यूटर' कही जाने वाली भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन के साथ जिस्सु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध ने भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं।

ZEE5 प्रदर्शित फिल्म 'यारा' एक हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित है। फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी के उतर-चढ़ावों के बारे में है, इसमें विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बसुमतरी जैसे कलाकार लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं।

डिज़नी + हॉटस्टार की, 'लुटकेस' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है| इसका निर्माण कार्य रॉब स्टूडियोज़ द्वारा सम्भाला गया है, इसमें कुणाल खेमू और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं, इनके अलावा विजय राज, रणवीर शोर्यंद और गजराज राव ने भी अहम भूमिका निभाई है।

नेटफ्लिक्स की फिल्म, 'रात अकेली है' एक अपराध-थ्रिलर फिल्म है जो पुलिस अधिकारी जटिल यादव (नवाजुद्दीन) के बारे में बताती है जो एक स्थानीय राजनीतिज्ञ की हत्या की जांच करने के लिए आया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

सभी चार फिल्में अलग-अलग शैलियों की हैं, परन्तु दर्शक इन फिल्मों का मजा लेने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म टकराव देखने में काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इतनी बड़ी फिल्मों का आपस में क्लैश वाकई में देखने लायक होने वाला है|
तीन दिन बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' ने किया बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर्ज!

15 मार्च के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फ़िल्म को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| पहले दिन मूवी की शुरुवात

Monday, March 18, 2024
'उल जलूल इश्क' फ़िल्म की रैपअप पार्टी में फातिमा और तमन्ना के ग्लैमरस का जलवा!

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्देशित फ़िल्म 'उल जलूल इश्क' का शूट पूरा हो गया है| इसमें फातिमा सना शेख और विजय

Monday, March 18, 2024
ज़ी5 ओरिजनल फ़िल्म 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' में अक्षय खन्ना निभाएंगे मुख्य भूमिका!

ज़ी5 को मूल कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है जो वास्तविक, प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित होती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण 'सीज ऑफ़ स्टेट: 26/11' था...

Thursday, April 08, 2021
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा अभिनीत गाना 'बारिश की जाए' रिलीज हुआ!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने काम से पूरी तरह से उत्साहित हैं और अपने हर प्रदर्शन के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हैं...

Saturday, March 27, 2021
ज़ी5 की फ़िल्म 'साइलेंस ... कैन यू हियर इट?' का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज़!

ज़ी5 एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहाँ विभिन्न शैलियों में ओरिजनल कंटेंट का निर्माण किया जाता है। मंच द्वारा 2021 के पहले तिमाही में सात से अधिक शैलियों...

Tuesday, March 16, 2021
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT