Bollywood News


'अभय 2' के द्वारा अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे

'अभय 2' के द्वारा अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में फिर से फिल्में रिलीज होना मुश्किल लग रहा है| परन्तु लोगों के मनोरंजन में कोई कमी न छोड़ते हुए आज-कल सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ले ली है| अभिनेता चंकी पांडे भी अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, वह बहुत जल्द वेब सीरिज 'अभय 2' में नजर आने वाले हैं जिसको ज़ी5 पर रिलीज किया जाएगा| हाल ही में अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी लोगों के साथ साझा की है|

चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम के जरिये 'अभय 2' में अपने कैरेक्टर को बहुत खास बताया है, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,'' मिलते हैं 14 अगस्त को 'अभय 2' के साथ''| यह फिल्म ज़ी5 पर रिलीज की जाएगी, इसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसको देखकर लोगों में फिल्म को देखने की जिज्ञासा और बढ़ गई है| देखिये पोस्ट -



ZEE5 की फ्रेंचाइजी 'अभय' ने अपने पहले सीज़न को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसकी कहनी अभय प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जांच अधिकारी है, वह मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है । सीज़न 2 में कुणाल केमू ने अभय प्रताप सिंह की भूमिका है, इनके अलावा कोमल के रूप में संदीपा धर,इलनाज़ नोरोजी के रूप में नताशा,रकीब अरशद सहयोगी के रूप में,अनुप्रिया गोयनका सुप्रिया के रूप में और राम कपूर नजर आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load