Bollywood News


तापसी को बिग बी की आई याद, शेयर की ये थ्रोबैक तस्वीर

तापसी को बिग बी की आई याद, शेयर की ये थ्रोबैक तस्वीर
बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आए पूरा एक हफ्ता होने वाला है, जहाँ उनके फैन्स उनके जल्दी ठीक होने के लिए पूजा अर्चना में लगे हैं, वहीँ फ़िल्मी जगत के कुछ सितारे उनको याद करते हुए सोशल मिडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट किये जा रहे हैं| इन्ही सितारों में से एक तापसी पन्नु भी है जिन्होंने अमिताभ के साथ की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है|

तापसी पन्नु ने अपने इन्स्टाग्राम पर बच्चन साहब के साथ उन्की फिल्म "बदला" के शूटिंग के दौरान खींची गई एक तस्वीर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने बड़े मज़ाकिया तरह से उस परिस्थिति को बयां किया है| उन्होंने लिखा है, "मै ये सोच रही थी के कितना सीन बाकी है, मिस्टर बच्चन लगातार रिहर्सल कर रहे थे और सुजॉय ये सोच रहे थे की उन्हें पैक-अप के बाद सबसे अच्छा पिज्ज़ा कहा मिलेगा|" डालिए पोस्ट पर एक नज़र-



अगर तापसी पन्नु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आकर्ष खुराना द्वरा निर्देशित स्पोर्ट्स- ड्रामा फिल्म "रश्मि रॉकेट" में नज़र आने वाली हैं| बता दें की अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है पर कयास है के इसे अगस्त 2020 तक बड़े परदे पर देखा जाएगा|

End of content

No more pages to load