Bollywood News


तापसी ने कंगना पर साधा निशाना, दिया करारा जवाब

तापसी ने कंगना पर साधा निशाना, दिया करारा जवाब
स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही पूरा देश सदमे में था| इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत ने स्टार किड्स पर निशाना साधते हुए हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये बयान दिया के सुशांत की मौत का कारण बॉलीवुड में चल रहा नेपोटिज़म (भाई भतीजा वाद) है| इस तरह एक बार फिर 'नेपोटिज़म' का मुद्दा लोगों के सामने आ गया|

हाल ही में कंगना ने रिपब्लिक भारत के एक इंटरव्यू में "मूवी माफ़िया" और "नेपोटिज़म गैंग" के एक एक शख्स का नाम दुनिया के सामने लाया| उन्होंने आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और करण जौहर जैसे बड़े नाम लेने के बाद तापसी पन्नु और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बतया| उनके बयान के अनुसार तापसी और स्वरा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से कहीं ज्यादा खूबसूरत और बेहतर एक्ट्रेस हैं| पर बावजूद इसके, उन्हें कोई अच्छी फिल्मे नहीं मिलती हैं और इसी वजह से उन्हें 'बी-ग्रेड' की फिल्मे मिलती हैं|

कंगना के ऐसे बयान सुनते ही तापसी ने उन्हें जवाब देने की ठान ली और ट्वीट करके लिख दिया उनके लिए एक मेस्सेज, उन्होंने लिखा, "मैंने सुना क्लास 10 और 12 के रिज़ल्ट के बाद हमारा रिज़ल्ट भी आ गया है! हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पे वैल्यू डिसाइड होती थी ना!" देखिये ट्वीट को -



कंगना के बयान और तापसी के पलटवार से दोनों एक्ट्रेस के बीच बातों की झड़प शुरू हो गई है, इसके वजह से सोशल मिडिया पर दोनों के फैन्स के बीच भी कई तरह के टकरार देखा जा रहा है| कंगना और तापसी दोनों ही अपने बेबाक अंदाज़ के लिए फैन्स में चर्चित रहते हैं|

End of content

No more pages to load