Bollywood News


खूबसूरत वादियों का लुत्फ़ उठा रहीं हैं ये अभिनेत्री, कहा 'गुम हो जाना चाहती हूँ'

खूबसूरत वादियों का लुत्फ़ उठा रहीं हैं ये अभिनेत्री, कहा 'गुम हो जाना चाहती हूँ'
तमिल और तेलगु फिल्मों में राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया को कौन नहीं जनता| उन्हें एक्टिंग, वर्कआउट और मेक-अप करते हुए तो हम सबने देखा है, पर हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक और प्रतिभा के बारे में जानकारी फैन्स के साथ साझा की है|

तमन्ना ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह बेहद खुबसूरत वादियों में घूमती नज़र आ रहीं हैं| इसमें उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने है और उनके इस लुक को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है| इस तस्वीर के साथ तमन्ना लिखतीं हैं, "बस प्रकृति में गायब हो जाओ, फिर आप खुदसे ही मिल जाओगे|" डालिए नज़र पोस्ट पर -



फैन्स को अब तमन्ना की आगामी फिल्म "बोले चूड़ियाँ" का बेसब्री से इंतेज़ार है, जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके साथ मुख्य अभिनय में नज़र आएंगे| बता दें की इस फिल्म के निर्देशक शमस नवाब सिद्दीकी हैं, जिनका कहना है के फिल्म को कोरोना महामारी से हालत सामान्य होते ही बड़े परदे पर रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load