Bollywood News


अमिताभ ने कोविड -19 उपचार के दौरान फैन्स के साथ शेयर की भावुक कविता

अमिताभ ने कोविड -19 उपचार के दौरान फैन्स के साथ शेयर की भावुक कविता
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय मुम्बई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोविड -19 का इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इसके बारे में अपने भावुक विचार फैन्स के साथ साझा किए हैं। उन्होंने अपने ट्विट के जरिये लोगों को संकट के समय में शांति बनाए रखने का संदेश दिया है।

अमिताभ ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नही करता.. !!" अभिनेता की इस कविता को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और वह उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं| देखिये -



अमिताभ बच्चन आने वाले समय में बड़े पर्दे पर, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', और रूमी जाफ़री निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में अपने अभिनय से लोगों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। उनके फैंस अभिनेता की आने वाली सभी फिल्मों का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load