बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'खुदा हाफिज' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है| इसमें अभिनेता के किरदार की दर्शकों द्वारा अच्छी सराहना की जा रही है| रोमांटिक एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म के इस ट्रेलर में विद्युत एक बेबस पति के रूप में लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं| इस 2 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर में विद्युत के जबरदस्त एक्शन स्टंट लोगों को अपनी जगह पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं|
'खुदा हाफिज' के ट्रेलर में भारत में रहने वाले एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहनी को दर्शाया गया है, जो अपना अच्छा करियर बनाने के लिए विदेश में काम करने का फैसला करता है| इसमें विद्युत, समीर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं शिवालिका ओबेरॉय, नरगिस के किरदार में लोगों का मनोरंजन करती नजर आएगीं| ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कैसे नरगिस रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो जाती हैं और समीर अपनी पत्नी की तलाश में इधर-उधर भटकने लग जाता हैं और फिर इसमें जबरदस्त एक्शन का तड़का लगता है| लोगों की ट्रेलर को देखकर फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है| -
फिल्म 'खुदा हाफिज' का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है और वहीं 'रेड', 'स्पेशल 26' और 'ओंकारा' जैसी जबरदस्त फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके कुमार मंगत पाठक ने इसका निर्माण कार्य सम्भाला है| फिल्म को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते डिजनी हॉटस्टार पर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा| विद्युत जामवाल आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में आई फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आए थे|
रोमांस एक्शन व थ्रिल से भरपूर है विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' का ट्रेलर
Saturday, July 25, 2020 12:30 IST



