Bollywood News


कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की तस्वीर पर फिर उठाए सवाल

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की तस्वीर पर फिर उठाए सवाल
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई में 34 वर्ष की आयु में सुसाइड कर लिया था । अभिनेता के अचानक से आत्महत्या करने के कारण न केवल उनके फैंस और परिवार वालों को सदमा लगा है बल्कि हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म को लेकर जंग सी छिड़ गई है। सुशांत के फैंस बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के ऊपर नेपोटिज्म को प्रोत्साहित करने और प्रतिभावान एक्टर्स को मौका न देने का आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर पोस्ट के जरिये आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीर पर सवाल उठाए हैं|

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "चलो तय करते हैं कि कौन बेस्ट है! 10 वीं फेल नॉन एक्टर आलिया या जीनियस फिजिक्स ओलंपियाड विजेता वास्तव में अच्छा एक्टर सुशांत? क्या हम फ़िल्में ए लिस्टर्स को देखकर पसंद करते हैं? चलो देखते हैं"| अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर से आड़े हाथों लेना शुर कर दिया है| देखिये पोस्ट -



जहां तक सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच का सवाल है, मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट और धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के बयान हाल ही में दर्ज किए हैं। करण जौहर को भी इस सप्ताह अपना बयान देने के लिए आना है, इस बीच, कंगना रनौत को भी अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इन सभी से पहले बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला बंसाली और यश राज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा के बयान भी कुछ समय पहले दर्ज किए गए थे|

End of content

No more pages to load