Bollywood News


खुदा हाफ़िज़ के गाने 'जान बन गए' में दिखी विद्युत् - शिवालिका की रोमांटिक केमिस्ट्री

कमांडो 3 जैसी दमदार एक्शन फिल्म से फैन्स का दिल जीतने वाले विद्युत् जामवाल अब जल्द ही एक्शन के साथ - साथ हमें रोमांस करते हुए भी नज़र आएँगे फारुक कबीर की आगामी रोमांटिक - एक्शन फिल्म खुदा हाफ़िज़ में| कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था जो की फैन्स को पसंद आया और अब निर्माताओं ने इसका गाना 'जान बन गए' भी जारी कर दिया है |

जान बन गए के विडियो में देखने को मिलता है की कैसे विद्युत् और शिवालिका के किरदार एक दूसरे को शादी के लिए देखने के लिए मिलते हैं और पहली ही बार में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है| मिथुन की आवाज़ में ये गाना बेहद खूबसूरत है और उसमे विद्युत् और शिवालिका की रोमांटिक केमिस्ट्री और भी ज्यादा खूबसूरत| देखिये विडियो -



गाने को गाया है मिथुन, विशाल मिश्रा और असीस कौर ने तथा लिखा व संगीत दिया है मिथुन ने| खुदा हाफ़िज़ में विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और साथ ही अन्नू कपूर, शिव पंडित, आहाना कुमरा व विपिन शर्मा भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| खुदा हाफ़िज़ हमें 14 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load