सुशांत के परिवार समेत अब उनके चाहनेवाले भी सोशल मीडिया पर उनके सुसाइड मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं| इस मामले में अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अब ये बयान दिया है की सुशांत सुसाइड मामले की जांच फिलहाल मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है और इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा| देखिये विडियो -
#सुशांत_सिंह_राजपूत आत्महत्या के मामले की तहकीकात मुंबई पुलिस कर रही है। इसे CBI को नहीं सौंपा जाएगा: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख pic.twitter.com/wOWeco85zQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
गौरतलब है की सुशांत के केस में पहले सिर्फ ADR यानी एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट ही दर्ज की गयी थी जिसकी जांच सीबीआई से नहीं करवाई जा सकती मगर सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद अब सीबीआई जांच का रास्ता साफ़ हो गया है| वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मुंबई पुलिस के साथ जांच करने के लिए बिहार पुलिस भी मुंबई पहुँच चुकी है|