Bollywood News


ऐसी ड्रेस भाती है कंगना रनौत को, टोपी पहनकर तस्वीर की साझा

ऐसी ड्रेस भाती है कंगना रनौत को, टोपी पहनकर तस्वीर की साझा
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौतअपने बेबाक अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चित रहतीं हैं, चाहे बात हो नेपोटिज़म की या फिर नेपो-गैंग पर निशाना साधने की, वह कभी भी खुल कर सामने आने से नहीं कतराती। कंगना अब एक बार फिर अपने एक तस्वीर के कारण सोशल मीडिया पर छा रहीं हैं।

कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने अंकल कि फौज वाली टोपी पहन कर एक फौजन दिख रहीं हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने अंकल के बारे में बताते हुए लिखतीं हैं, "At my uncle's house, an ex-serviceman in the Indian Army who received the prestigious 'Shaurya Chakra' from the president. This is awarded for courageous behaviour (gallantry), otherwise than in the face of the enemy. Looking at you 15th August!" डालिए पोस्ट पर नज़र -

अब कंगना रनौत निर्देशक एएल विजय की आगामी फिल्म "थ्लैवी" में मुख्य अभिनय करती नज़र आने वाली हैं, यह फिल्म तमिल नाडू की पुर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय जयललिता के जीवन पर आधारित होगी| इस फिल्म की शूटिंग को 23 नवम्बर 2019 के दिन हिंदी, तमिल और तेलगु में एक ही नाम से एक साथ शुरू की गयी थी|

End of content

No more pages to load