Bollywood News


हार्दिक पंड्या-नतासा स्टेनकोविक के घर आया नन्हा मेहमान, साझा की पहली तस्वीर!

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या और अभिनेत्री व् मॉडल नतासा स्टेनकोविक की मोहब्बत के चर्चे हर तरफ हैं| दोनों ने लॉकडाउन से पहले सगाई की थी और लॉकडाउन में शादी करके अपने फैन्स को चौंका दिया था| इसके बाद एक और खुशखबरी दोनों को फैन्स को तब डी जब इन्होने सोशल मीडिया पर नतासा के मां बन्ने की खबर सबके साथ साझा की और अब एक खुशखबरी आ गयी है|

जी हाँ, थोड़ी देर पहले ही हार्दिक ने इन्स्टाग्राम पर गुड न्यूज़ साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया की वे और नतासा माता-प[ईटा बन गए हैं| नतासा ने एक लड़के को जन्म दिया है और साथ ही अस्पताल से ही फैन्स के साथ इस नन्ही सी जान की एक तस्वीर भी साझा की| पोस्ट के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा " वी अरे ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय"| देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on



बता दें की पिछले काफी दिनों से हार्दिक व् नतासा दोनों ही प्रेगनेंसी के वक़्त की तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे थे| दोनों के मां-बाप बनने की खबर से इनके फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और तस्वीर के कमेंट सेक्शन में दोनों को ढेर साड़ी बधाइयां मिल रही हैं|

End of content

No more pages to load