नेटफ्लिक्स इंडिया ने पूछा शरलॉक होम्स का विकल्प!

Friday, July 31, 2020 10:37 IST
By Santa Banta News Network
जब बात फिल्मों और सिरियल की आती है, तो भारतीय दर्शक विभिन्न प्रकार की शैलियों को पसंद करते हैं! लेकिन थ्रिलर, रहस्य और जासूसी कहानियां भारतीय दर्शकों को हमेशा से बेहद पसंद आती रही हैं। यही कारण है कि ब्योमकेश बक्शी और करमचंद जैसे चरित्र आज भी बहुत लोकप्रिय और प्रतिष्ठित हैं। लेकिन चाहे भारत हो या विदेश, अगर कोई सबसे लोकप्रिय जासूसी चरित्र है, तो वह निस्संदेह सर आर्थर कॉनन डॉयल द्वारा गढ़ा गया शरलॉक होम्स ही रहा है। हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें लोगों से पूछा गया कि शरलॉक के अलावा वे किसे कोई मामला सुलझाने का काम देंगे।

ट्वीट में लिखा था कि अगर आपको एक जासूस को काम देना होता और शरलॉक आपके मामले को लेने से मना कर दे, तो आप किससे संपर्क करेंगे?



यह ट्वीट चर्चा का विषय बन गया क्योंकि ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी पसंद साझा करने लगें, जिसमें स्थानीय भारतीय नायकों से लेकर लूसिफर मॉर्निंगस्टार तक को शामिल किया गया। लूसिफर मॉर्निंगस्टार लॉस एंजेलिस में इंसानी रूप में रहने वाला एक 'डेविल' है जिसकी भूमिका टॉम इलिस ने निभाई है| ये जासूस लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के मामलो को हाथ में महज़ इसलिए लेता है ताकि वो ऑफिसर क्लोई डेकर, यानि लॉरेन जर्मन, के साथ काम कर सके। लगातार चार हिट सीज़न को देखते हुए लूसिफर का चुनाव साफ था। इसका पांचवा सीज़न 21 अगस्त को लॉन्च भी होने वाला है।

एक और नाम जिसे काफी लोगों ने चुना वह डॉक्टर वॉटसन का था। डॉ वॉटसन शरलॉक होम्स का सहायक है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उसका एकमात्र दोस्त है। दिलचस्प बात यह है कि इस चरित्र को भी शरलॉक होम्स के साथ-साथ 'ए स्टडी इन स्कार्लेट' में सर डॉयल द्वारा पेश किया गया था। कुछ अन्य लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया, जिनका हाल ही में निधन हुआ है। उन्होंने वर्ष 2015 मे दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के निभाए आधुनिक ब्योमकेश बक्शी के किरदार को याद किया।

इन लोकप्रिय नामों के बीच कुछ उल्लेखनीय भारतीय जासूसी पात्र भी दिखाई दिए, जिन्होंने अभी भले ही सिल्वर स्क्रीन पर जगह नहीं बनाई हो लेकिन विभिन्न इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर निश्चित रूप से अपनी एक ख़ास जगह बनाई है। ऐसा ही एक नाम डिटेक्टिव बूमराह का आया, जिसकी कहानियाँ कहानीकार सुधांशु राय के बैनर के तहत प्रकाशित होती हैं। यह चरित्र यूट्यूब और फेसबुक पर काफी लोकप्रिय हैं। नेटफ्लिक्स के यह सवाल पोस्ट करने के कुछ ही दिन पहले इस चरित्र के रचनाकारों ने बूमराह का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया था।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नेटफ्लिक्स किस चरित्र को चुनता है, पर ये निश्चित लगता है कि जल्द ही दर्शकों को मज़े और थ्रिल का ज़बरदस्त मेल देखने को मिलगा। अब देखते हैं कि नेटफ्लिक्स इंडिया किसी भारतीय जासूस का चयन करता है अथवा पहले से स्थापित किसी पश्चिमी चरित्र का।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT