Bollywood News


कल इतने बजे जारी होगा गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का ट्रेलर!

जान्हवी कपूर के चाहनेवाले लम्बे समय से उन्हें उनकी आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में उन्हें एक एयरफ़ोर्स पायलट के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं| फिल्म के पोस्टर्स में जान्हवी का दमदार लुक देखने के बाद से ही फैन्स इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं और ये इंतज़ार आखिर कल ख़त्म होने जा रहा है |

जी हाँ, थोड़ी देर पहले ही जान्हवी ने अपने इन्स्ताग्राम हैंडल पर फिल्म गुंजन सक्सेना से अपने किरदार का एक नया पोस्टर साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया की फिल्म का ट्रेलर हमें कल सुबह 10 बजे देखने को मिलने वाला है | जान्हवी ने अपनी पोस्ट में लिखा की इस फिल्म का सफ़र उनके लिए बेहद ख़ास रहा है और इसके ट्रेलर लांच के लिए वे बेहद उत्सुक हैं| देखिये नया पोस्टर -



बता दें की शरण शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय एयरफ़ोर्स की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है जिसमे जान्हवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज, और विनीत कुमार सिंह भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर व ज़ी स्टूडियोज़ और ये 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है|

End of content

No more pages to load