Bollywood News


कोविड-19 को हराकर घर लौटे बिग बी, अभिषेक की अभी भी जंग जारी

कोविड-19 को हराकर घर लौटे बिग बी, अभिषेक की अभी भी जंग जारी
मुंबई के नानावटी अस्पताल में 21 दिन बिताने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 को हराकर रविवार को वापिस अपने घर लौट आए हैं। उनके बेटे अभिषेक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अभी भी अस्पताल में भर्ती रहेगें| अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया है

77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई। अस्पताल की एक एम्बुलेंस रविवार शाम अमिताभ को उनके जुहू स्थित बंगले, जलसा में छोड़कर आई है। अभिनेता ने खुद की एक तस्वीर, जिसमें उनको दोनों हाथ जोड़े देखा जा सकता है, लोगों के साथ साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, " आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आई है और अस्पताल ने मुझे छुट्टी दे दी है। मैं घर वापस आ गया हूँ, फ़िलहाल मुझे अपने कमरे में सेल्फ क्वरनटाइन में रहना होगा। सर्वशक्तिमान की कृपा, माँ बाबूजी के आशीर्वाद, और प्रिय और मित्रों और प्रशंसकों और ईएफ की प्रार्थनाओं और नानावटी के उत्कृष्ट देखभाल और नर्सिंग स्टाफ ने मुझे इस दिन को देखना के लायक बनाया है। देखिये -



अमिताभ और अभिषेक के अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद, ऐश्वर्या राय बच्चन और आठ वर्षीय बेटी आराध्या का भी 12 जुलाई को कोविड टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया था| बहुत तेज बुखार के बाद 17 जुलाई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 27 जुलाई को दोनों की रिपोर्ट रेगितिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी| इस समय अभिषेक अभी भी नानावटी अस्पताल में कोरोना से अपनी जंग लड़ रहे है, उनके फैन्स भगवान से अभिनेता के लिए प्रार्थनाएँ कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load