बॉलीवुड अभिनेता विद्युत् जम्वाल और शिवालीका ओबेरॉय की आगामी फिल्म "खुदा हाफिज़" को जल्द से जल्द देखने के लिए फैन्स बेक़रार हैं, इसीलिए फिल्म के मेकर्स एक-एक करके इसके गानों को रिलीज़ कर रहे हैं| कुछ दिन पहले इसी फिल्म का एक गाना "जान बन गए" जारी किया गया था और आज फिल्म का टाइटल सॉंग रिलीज़ किया गया है|
इस गाने के नाम "खुदा हाफिज़" का मतलब है- 'इश्वर तुम्हारी रक्षा करे'| अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो इस गाने को देख कर आपकी ऑंखें भर आयेंगी, क्योंकि गाने में आपको एक ऐसा आशिक दिखने वाला है जो अपने प्यार की खातिर हर सफ़र तय करने को तैयार है| इस गाने के बोल सईद कादरी के हैं, तो वहीँ इसे मिथुन ने संगीत दिया है और विशाल ददलानी ने गाने को अपनी आवाज़ दी है| देखिये गाना यहाँ पर -
बताते चलें कि फिल्म खुदा हाफिज़ डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ की जानेवाली तीसरी फिल्म है, और इसमें विद्युत् जम्वाल के साथ शिवालीका ओबेरॉय, अन्नू कपूर, अहाना कुमरा और शिव पंडित नज़र आने वाले हैं| फिल्म के लेखक व निर्देशक फारुक कबीर हैं और इसे 14 अगस्त 2020 के दिन डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा|
फिल्म 'खुदा हाफिज़' का टाइटल ट्रैक हुआ जारी, प्यार की तलाश में दिखे विद्युत
Monday, August 03, 2020 18:02 IST


