बचपन के दिनों में भी फैशन सेंस फॉलो करता था बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता

Wednesday, August 05, 2020 12:31 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के सबसे उर्जावान अभिनेता रणवीर सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर खुद की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती हैं। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनको ड्रेसिंग सेंस फॉलो करते देखा जा सकता है| उनकी यह प्यारी सी तस्वीर लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है|

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में रणवीर सफेद टी-शर्ट और जींस को बेल्ट के साथ स्पोर्ट किए हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर हर कोई कह रहा है कि वह बचपन के दिनों से ही स्टाइलिश थे| उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, '' स्टाइल में रहने का ''। अभिनेता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| देखिये -

View this post on Instagram

Style mein rehne ka 🎵 🎶

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on



रणवीर सिंह आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' में आलिया भट्ट के साथ नज़र आए थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। आने वाले समय में वह, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नज़र आने वाले हैं, यह फिल्म 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऊपर आधारित है।

इसमें रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अमृता पुरी, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और चिराग पाटिल जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025