Bollywood News


कामुक अवतार में दिखीं ये अभिनेत्री, तस्वीर देख उड़ जाएँगे होश

कामुक अवतार में दिखीं ये अभिनेत्री, तस्वीर देख उड़ जाएँगे होश
साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीत चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता की ख़ूबसूरती के अनगिनत दीवाने हैं| उन्होंने "जन्नत 2", "बेबी" और "कमांडो 2" जैसी हिट फिल्मों में अपने कमाल के प्रदर्शन से अपने एक्टिंग के हुनर को भी फैन्स को चौंकाया है|

हाल ही में ईशा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है, उनके इस लुक को फैन्स बहुत प्यार दे रहे हैं| इस पोस्ट के साथ कैप्शन में ईशा ने लिखा है, "Be proud of yourself, stay humble, be grateful." देखें पोस्ट -



अब ईशा की फ़िल्मी सफ़र की बात करते हैं, वह अब मेहुल अथा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म "देसी मैजिक" में अमीषा पटेल, ज़ाएद खान और साहिल शोर्फ्फ़ के साथ नज़र आने वालीं हैं| यह फिल्म 2015 से पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी रिलीज़ डेट की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं ई है|

End of content

No more pages to load