Bollywood News


बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83' इस दिन होगी रिलीज़, कल दिखेगा ट्रेलर!

बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83' इस दिन होगी रिलीज़, कल दिखेगा ट्रेलर!
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की आने वाली फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का उनके फैंस बेताबी के साथ इंतजार है, इस फिल्म से अभी तक बॉबी के अनेक लुक सामने आ चुके हैं जिन्होंने लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है| हाल ही में बॉबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है और साथ में जानकारी दी है कि इसका ट्रेलर कल यानी 7 अगस्त को रिलीज किया जाएगा| फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी|

बॉबी देओल ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस की वर्दी में उनके चेहरे पर काफी गंभीरता दिखाई दे रही है| फिल्म 'क्लास ऑफ 83' एक आईएएस ऑफिसर की कहानी है जिसमें बॉबी (कबीर) का किरदार निभाते नजर आएंगे, अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है| बॉबी देओल के अलावा इस फिल्म में भूपेंद्र जाड़ावत, हितेश भोजराज और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं| यह फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर धमाका करने के लिए तैयार है| देखिये पोस्ट -



फिल्म 'क्लास ऑफ 83' को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और गौरव वर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं| बॉबी देओल आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में फिल्म 'हाउसफुल 4' में नज़र आए थे| आने वाले समय में वह 'आश्रम' वेब सीरीज में भी लोगों को एंटरटेन करते नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load