Bollywood News


डेंजरस ट्रेलर: सस्पेंस, सेक्स और थ्रिल से भरा है करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु का शो!

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु की जोड़ी को फैन्स लम्बे समय से फिर एक साथ देखने के लिए तरस रहे थे और आखिर उनकी ये इच्छा पूरी होने वाली है क्यूंकि दोनों की आगामी वेब सीरीज 'डेंजरस' का ट्रेलर आखिर जारी हो चुका है | जी हाँ, एम्एक्स प्लेयर की आगामी वेब सीरीज़ डेंजरस का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जो की सस्पेंस, सेक्स और थ्रिल से भरपूर है|

डेंजरस की कहानी लन्दन के एक भारतीय मूल के बिज़नसमन आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) के बारे में है जिसकी पत्नी पिया धनराज (नताशा सूरी) किडनैप हो जाती है और केस की जांच के लिए बुलाया जाता है पुलिस ऑफिसर नेहा (बिपाशा बासु) को जिसका आदित्य के साथ सालों पहले एक अतीत रह चुका है | नेहा और आदित्य का दोबारा मिलने उनके अतीत को सामने ला कर खड़ा कर देता है जो की उसे सच में देख पाने से वंचित रखता है और धीरे - धीरे मामले और उलझता जाता है | अब सच क्या है और झूठ क्या ये पता चलेगा १४ अगस्त को जब ये सीरीज रिलीज़ होगी| फिलहाल देखिये ट्रेलर -



भूषण पटेल के निर्देशन में बनी डेंजरस की कहानी लिखी है विक्रम भट्ट ने व् इसके निर्माता हैं विक्रम भट्ट और मिका सिंह| इस सीरीज़ में बिपाशा बासु, करण सिंह ग्रोवर, सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी और नितिन अरोड़ा नज़र आएँगे| डेंजरस हमें 14 अगस्त से एम्एक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load