हाल ही में नेटफ्लिक्स द्वारा इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है, जिसको देखकर लोगों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई हैं| ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचानी शुरू कर दुई है, इसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|
'क्लास ऑफ़ 83' की कहानी आईपीएस अफ़सर डीन विजय सिंह (बॉबी देओल) के बारे में है जिसे सज़ा के तौर पर पुलिस अकादमी में पोस्टिंग दे दी जाती है, जहाँ पर वह भ्रष्ट नौकरशाही और अपराधियों के संगठन का खात्मा करने के लिए पांच पुलिस अफ़सरों को ख़तरनाक स्क्वाड बनने की ट्रेनिंग देता है। इसमें बॉबी अपने किरदार में काफी सीरियस नज़र आ रहे हैं और वह उन सभी क्रिमिनल को खत्म करना चाहते हैं जो पूरे शहर को दीमक की तरह खत्म कर रहे हैं| ट्रेलर देखने में रोमांच और थ्रिल से भरपूर लग रहा है, इसको दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं| इस फ़िल्म का निर्माण शाहरुख़ ख़ान की प्रोडक्शन कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने किया है और इसका निर्देशन कार्य अतुल सभरवाल ने सम्भाला है। इसको 21 अगस्त 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। देखिये ट्रेलर-
इस फिल्म की कहानी एस हुसैन ज़ैदी की पुस्तक '83' पर आधारित है, इसमें बॉबी देओल के अलावा अनूप सोनी, जॉय सेनगुप्ता और विश्वजीत प्रधान भी अहम किरदारों में नज़र आए हैं। बॉबी आने वाले समय में प्रकाश झा की वेब सीरीज़ आश्रम में भी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएगें दिखायी देने वाले हैं, इसमें वह लीडर रोल में दिखाई देगें। अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ देखा गया था| फैन्स उनके आगामी प्रोजेक्ट के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|