Bollywood News


सुशांत के फैन्स इस तरीके से कर रहे हैं फिल्म 'सड़क 2' का बहिष्कार

सुशांत के फैन्स इस तरीके से कर रहे हैं फिल्म 'सड़क 2' का बहिष्कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, अभिनेत्री की हर फिल्म रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग जाती है| लेकिन वर्तमान स्थिति कुछ अलग है, ये माहौल एक्ट्रेस की फिल्म के अनुकूल नहीं है, इस समय पूरे देश में नेपोटिज्म पर बहस चल रही है और सोशल मीडिया पर हर कोई स्टार किड्स की फिल्मों को नजरंदाज करने की कसमें खा रहा है| हाल ही में ट्विटर पर भूतपूर्व अभिनेता सुशांत के फैन्स ने ट्रेंड चला रखा है जिसके द्वारा वह इस फिल्म का बहिष्कार करते नज़र आ रहे हैं|

महेश भट्ट निर्देशत फिल्म 'सड़क 2' का एक पोस्टर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसके बाद से ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग काफी भी तेज हो गई है| इस समय ट्विटर पर #Boycottsadak2 खूब ट्रेंड कर रहा है, नेपोटिज्म की इस जुबानी जंग में हर किसी ने आलिया पर निशाना साधा है और उनको अपने कमेंट के जरिये आड़े हाथों लिया है| देखिये कुछ पोस्ट -









फिल्म 'सड़क 2' की बात करें तो इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे| इसका पहला पार्ट 1991 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था, जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आए थे, इसको फिल्म क्रिटिक्स की काफी अच्छी सराहना प्राप्त हुई थी| हिंदी सिनेमा प्रेमी अब इसके सीक्वल के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं| यह पहला मौका होगा जब निर्देशक अपनी दोनों बेटियों के साथ काम करते नज़र आएगें|

End of content

No more pages to load