Bollywood News


कुणाल खेमू की ये तस्वीर देख दंग रह गए फैन्स! डालिए एक नज़र

कुणाल खेमू की ये तस्वीर देख दंग रह गए फैन्स! डालिए एक नज़र
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू को बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री ने अपना बना कर रखा है| कुनाल ने कभी अपनी फिल्म "मलंग" में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता तो दूसरी तरफ फिल्म "ढोल" से हमें खूब गुद-गुदाया भी| हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म "लूटकेस" में एक आम आदमी का किरदार निभाने के बाद वह अपनी आने वाली वेब-सिरीज़ "अभय 2" के लिए पूरी तरह तैयार हैं|

कुनाल ने "अभय 2" की शूटिंग के लिए ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की है, जो कि उनके हालिया इन्स्टाग्राम पोस्ट द्वारा साफ़ देखा जा सकता है| इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दमदार बॉडी की तस्वीर डाली है, साथ इसके, वह कैप्शन में लिखते हैं, "All your love over the past few days got me pumped up😋." देखिये पोस्ट यहाँ -



बताते चलते है, अभिनेता कुनाल खेमू अब फिल्म "लूटकेस" के बाद केन घोश द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर वेब-सिरीज़ "अभय 2" में एक तेज़ जाँच अधिकारी के किरदार में नज़र आने वाले हैं| इस वेब-सिरीज़ को 14 अगस्त 2020 के दिन ज़ी5 पर देखा जा सकता है|

End of content

No more pages to load